Birthday Shayari In Hindi
Birthday Shayari In Hindi
ये ज़िंदगी तुम्हारी मुस्कुराती रहे,
ये दुआ है हर पल खुदा से हमारी,
सजी हो फूलो से हर तुम्हारी,
जिस से महके हर सुबह और शाम तुम्हारी.
🎂 जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई तुम्हे 🎂
आया नाचने गाने का दिन यार आज फिर,
जन्मदिन मुबारक हो मेरे यार…
ले कर आया सूरज रौशनी,
और चिडयों ने गाना गाया,
हंस हंस कर फूलों ने बोला,
मुबारक हो तुम्हारा जनम दिन आया.
🎂 Happy Birthday 🎂
आज फिर मदहोश होने का दिन आया है यार,
आ जाए ये दिन ज़िन्दगी में हज़ार बार,
तुम्हारे बर्थडे पे,
साडी दुनिया का प्यार इकठा करके,
तेरे ऊपर नौछावर मेरे यार.
🎂 जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई तुम्हे 🎂
You May Also Like: Festival Shayari
कैसे करू खुदा से शुक्रिया इस दिन क लिए,
जिस दिन तुम्हे ज़मीन पे भेजा हमारे लिए,
मालूम नहीं क्यों मैं इंतजार कर रहा था,
शायद आज जन्मदिन है तुम्हारा इस लिए,
मेरी सब दुआए है तेरी लम्बी उम्र के लिए.
🎂 Happy Birthday 🎂
आपको यद् रहे या न रहे,
याद ये दिन हर दिन हमको रहता है,
हमारे लिए तो बहुत ख़ास है,
क्योकि यही तो है हमारी जान का जन्मदिन..
🎂 जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई तुम्हे 🎂
तोहफा-इ-दिल दे दूँ या दे दूँ चाँद तारे,
जन्म दिन पे तुझे क्या दूँ ये पूछे मुझ से सरे,
काम है ज़िंदगी तेरे नाम कर भी दूँ,
हर पल ख़ुशी को मैं तुम्हरे दामन में भर दूँ.
🎂 Happy Birthday 🎂
फूलो ने अमृत का जाम भेजा है,
गगन से सूरज ने सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको आपका जन्म दिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है.
🎂 जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई तुम्हे 🎂
You May Also Like: Dosti Shayari