Romantic Shayari Sms In Hindi
Romantic Shayari Sms In Hindi
ज़िन्दगी में किसी को इस कदर मत प्यार करो,
की ज़िन्दगी बिना उनके अँधेरी लगे,
मोहबत इस कदर करो की स्वीट,
हमारी मोहबत के बीने वह अधूरी लगे.
लोग कहते हैं की,
मोहब्बत ज़िन्दगी होती है मौत नहीं,
मगर वो लोग यह क्यों भूल जाते हैं,
की ज़िन्दगी ही धोखा देती है मौत नहीं.
धड़कन बिना दिल का मतलब ही क्या,
रोशनी बिना दिए का मतलब ही क्या,
क्यों लोग कहते है की मोहब्बत न कर दर्द मिलता है,
दर्द बिना वो क्या जाने की मोहब्बत का मतलब ही क्या.
You May Also Like: Birthday Shayari In Hindi
मुस्कराहट तुम्ही से मिलती है,
दर्द में राहत तुम्ही से मिलती है,
तुम मत रूठना मुझसे कभी,
क्योंकि जीने की चाहत तुम्ही से मिलती है.
इश्क़ में जी गया कोई इश्क़ में मर गया कोई,
इश्क़ आग का दरिया था फिर भी उतर गया कोई,
इश्क़ में ज़ख्मो का किस्सा पुराण है,
ज़ख़्मी कर गया कोई तो ज़ख्म भर गया कोई.
जब भी जलता है दिया अब मेरे आस्ताने पर,
अजब खुमार छा जाता है इस दीवाने पर,
याद आ ही जाता है वो बेवफा महब्बोब,
रश्क करते थे दोस्त जिसके दोस्ताने पर.
पथर की दुनिया जज़्बात नहीं समझती,
दिल में क्या है वो बात नहीं समझती,
तनहा तो चाँद भी है सितारों के बिच,
मगर चाँद का दर्द बेवफा रात नहीं समझती.
यादो में तेरी सांसे बसने का एहसास होता है,
तनहा भरे दिल में तड़प कर तू पास होता है,
तेरे बिन जीने की चाह नहीं करते अदि,
इसलिए तो हर पल तेरी मोहब्बत का एहसास होता है.
You May Also Like: Romantic Shayari