Best Love Shayari In Hind
Best Love Shayari In Hind
दिल के सागर में लहरें उठाया न करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया न करो.
बहोत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आ कर यु तड़पाया न करो.
हम तेरे इंतज़ार में मर न जाये कही,
तुझे देखने की आरज़ू में आखरी सांस है बाकी,
एक बार आकर गले से लगा ले तो दिल को करार आ जाये,
फिर सनम चाहे जान भी चली जाये तो गम नहीं.
एक तस्वीर जो ख्वाबों में आ जाती है,
मेरे सूए हुए जज़्बात जगा जाती है,
वो पास नहीं मेरे तो क्या हुआ,
आज भी उनकी यादें अकेले में,
मुस्कान बनकर खिल जाती है.
You May Also Like: Birthday Shayari
बहती हवाओ से आवाज़ आएगी,
हर धरकन से फरियाद आएगी,
भर देंगे आपके दिलमे प्यार इतना हम,
की सांस भी लोगे तो सिर्फ मेरी याद आएगी.
दीदार इ यार के लिए आंखे तरस रही है,
आपकी याद में ये हर रोज़ बरस रही है,
नाराज़ न हो कभी आप खुदा करे हमसे,
ये दुआ आपकी जान हर रोज़ कर रही है.
तुम्हे प्यार से भी ज्यादा प्यार करती हूँ,
मुझको कभी धोखा देना मत,
दुनिया बदले हमे कोई गम नहीं,
पर तुम कभी बदलना मत.
कितना प्यार है उनसे अब वह यह जान ले,
वह ही है ज़िंदगी मेरी यह बात मान ले,
उनको देने को नहीं कुछ पास हमारे,
बस एक जान है जब जी चाहे मांग ले.
दिल के हर कोने में दिक्कत होती है,
कुछ पा कर खोने में दिक्कत होती है,
तुम तो रोज़ ही ख़्वाबों में आ जाती हो,
मुझको फिर सोने में दिक्कत होती है.
फूल होते तो आपकी राहों में बिछ जाते,
गम होते तो आपको कभी नहीं सताते,
ये और बात है की हम जान है आपकी न होते,
तो भी आप पर जान हम लुटाते.
You May Also Like: Dard Bhari Shayari
10 Comments
Add a Comment