Best Romantic Shayari In Hindi
Best Romantic Shayari In Hindi
करता रहा फरेब कोई सादगी के साथ,
इतना बड़ा मज़ाक मेरी ज़िन्दगी के साथ,
शयद मिली सजा इस जुर्म की मुझे,
हो गया था प्यार मुझे एक अजनबी के साथ सख्त.
जिंदगी मैं कोई खास था,
तन्हाई के सिवा कुछ न पास था,
पा तो लेते जिंदगी की हर खुशी,
पर हर ख़ुशी मैं तेरी कमी का अहसास था.
दिल का हाल बताना नहीं आता,
किसी को ऐसे तड़पना नहीं आता,
सुन न चाहते हैं एक बार आवाज़ आपकी,
मगर बात करने का बहाना नहीं आता.
You May Also Like: Birthday Shayari In Hindi
न रही तमन्ना हमें अपनों की,
ख़त्म हुई ज़िन्दगी जब ग़मगीन सपनो की,
न हो खुश इतना ए “तनवीर”
ज़िन्दगी तो है सिर्फ चाँद लम्हो की.
कहाँ से आयी ये खुशबू ये घर की खुशबू है,
इस अजनबी के अँधेरे में कौन आया है,
तमाम उम्र मेरा दम इसी धुएं में घुटा,
वो एक चिराग था मैंने उसे बुझाया है.
मेरी बंद आंखों का सच्चा ख्वाब हो तुम,
मेरी तन्हाइओ के सवालो का जवाब हो तुम,
अब तो खुदाई भी रूत जाये तो गम न होगा,
मेरी दुनिया कायनात मेरा चाँद हो तुम.
मौसम का इशारा है खुश रहने दो दिलों को,
मासूम मोहब्बत है फूलों की खताओं में,
हम चाँद सितारों की राहों के मुसाफिर हैं,
हर रात चमकते हैं अँधेरी कहलाओं में.
मेरे दिल से लिपटा है किसी राज़ की सूरत,
वह शख्स के जिस को मेरा होना भी नहीं है,
ये इश्क़-इ-मोहब्बत की रिवायत भी अजीब है,
पाना भी नहीं है उसे और खून भी नहीं है.
मुझको अब खुद की खबर भी नहीं,
पर था में इतना बेखबर भी नहीं,
करता हूँ जिससे मोहब्बत बेपनाह,
शायद वो मेरा मुंटजेर भी नहीं.
You May Also Like: Good Night Shayari In Hindi