Valentine’s Day Shayari In Hindi
Best Valentine Day Shayari, Valentine Shayari In Hindi, Valentine Shayari, Valentine Day Special Shayari, Valentine Day Collections.“shayaraisms.mobi”
Valentine’s Day Shayari
लोग समझते हैं हमने उनको भुला रखा है,
वो क्या जाने की दिल में छुपा रखा है,
देखे न कोई उसे मेरी आँखों में,
इसलिए पलकों को हम ने झुका रखा है.
🌷Happy Valentine’s Day🌷
आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों क होने से कोई फर्क नहीं पड़ता,
आप की भी हमारी थी और आज भी हमारी हो.
🌷Happy Valentine’s Day🌷
बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर होइ,
इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिल कर होइ,
पाया सब कुछ दुनिया में मैंने,
पैर जीने में ख़ुशी तुमसे मिले कर होइ.
🌷Happy Valentine’s Day🌷
You May Also Like:
दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक,
तुम उसमें ड्राई फ्रूट्स का तड़का,
लाइफ होगी फ्रूट एंड नट जैसी,
अगर मिल जाये वाइफ तुम्हरी जैसी.
🌷Happy Valentine’s Day🌷
जब ख़ामोश आँखों से बात होती है
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है
तुम्हारे ही ख्यालों में खोए रहते हैं
पता नहीं कब दिन कब रात होती है.
🌷Happy Valentine’s Day🌷
खुद को खुद की खबर न लगे,
कोई अच्छा भी इस कदर न लगे,
आप को देखा है बस उस नज़र से,
जिस नज़र से आप को नज़र न लगे.
🌷Happy Valentine’s Day🌷
मुझे तेरा साथ ज़िन्दगी भर नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है,
तब तक ज़िन्दगी चाहिए,
हैप्पी वैलेंटाइन डे माय लव.
🌷Happy Valentine’s Day🌷
दिल में छिपी यादों से सवरू तुझे,
तू दिखे तो अपनी आँखों में उतारू तुझे,
तेरे नाम को लबों पे ऐसे सजाया हैं,
सो भी जाऊ तो खव्बो में पुकारू तुझे.
🌷Happy Valentine’s Day🌷
दिल ने जिसे जिंदगीभर चाहा है,
आज करूँगा मै उनसे इक़रार,
जिसकी सदियों से तम्मना की है,
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार
🌷Happy Valentine’s Day🌷
You May Also Like: